नए परिवर्तन से होंगे कई दूरगामी परिणाम ।

भारत में कालेधन की समस्या और भरस्टाचार ने देश को बहुत ज्यादा खोकला बना दिया है हर जगह जहाँ देखे भरस्टाचार हर छेत्र में अपनी जड़ें मजबूत कर चुका ,
इसी को लेकर काफी समय से कालेधन पर लगाम कसने के लिए सरकार पर दबाव बन रहा था ,आपको याद हो की कालेधन को चुनावी मुद्दा बनाकर मोदी सरकार सरकार में आयी थी इसीलिए सरकार के सामने कालेधन की समस्या चुनोती रही है , शायद यही कारण है कि मोदी सरकार ने इस चुनोती का सामना करते है कालेधन के ऊपर इतना बड़ा कदम उठाया है जिसके तहत 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया गया और इनके बदले 500 और 2000 के नए नोट सुरु किये गए है । इस बार सरकार शायद पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी थी शायद यही कारण था कि सरकार के इस कदम को इतना गोपनीय रखा गया था परंतु इसकी तैयारियां 1 साल पहले से ही सुरु की जा चुकी थी शायद इसी के अंतर्गत मोदी सरकार द्वारा जान धन योजना चलाकर लोगों को बैंकों से जोड़ा गया ताकि बाद में लोगों को कोई परेशानी न हो और फिर एकदम से प्रधानमंत्री द्वारा यह ऐलान करना की आज से 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया जाएगा कालेधन और नकली नोटों का साम्राज्य खड़ा करने वालों के लिए तो यह बहुत बड़ा झटका था । क्योंकि उन्हें पता भी नही चला कब वः अरब पति से गरीब बन गए , और तो और यह ऐलान तब किया गया जब उत्तरप्रदेश समेत 3-4 राज्यो के चुनाव नजदीक है ऐसे में चुनाव के लिए कालेधन पर बहुत बड़ी मार पड़ी है । इनके साथ ही साथ उन लोगों को भी झटका पड़ा है जो नकली नोटों की फैक्टरियां लगा कर बैठे थे ।
हालाँकि मोदी सरकार द्वारा लिया गया फैसला आम लोगों के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा , सुरुवात में थोड़ी दिक्कत जरूर होगी क्योंकि इतनी बड़ी आबादी तक रकम को पहुँचाना आसान नही है फिर भी सरकार का दावा है कि अगले 2 से 3 हफ़्तों में गाडी पटरी पर लोट आएगी , इस फैसले के बाद जहाँ काले धन पर रोक लगेगी वहीँ साथ ही साथ हो सकता है आने वाले कुछ ही समय में हमारी अर्थव्यवस्था पर भी इसका अच्छा प्रभाव पड़े जिससे महंगाई कम होने के आसार भी जगे है ।


Comments

  1. सही लिखा है आपने देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के उपाय तो किये ही जानेचाहिये और जनता साथ हो तो कड़े निर्णय सार्थक हो जाते है आज सभी प्रधान मंत्री के साथ खड़े नजर आते है बस थॉद विवेक से काम लेने की आवश्यकता है किसीभी अफवाह को हावी न होने दे

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts