ताकि हो सके गाओं का भी विकास ।
जरुरी नही है कि सब कुछ सरकार के भरोसे छोड़ दिया जाए , हालाँकि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि कैसे गाओं का विकास किया जाए और उन्हें हर जरुरत की चीजे उपलब्ध करायी जाए । अपितु अगर लोग भी चाहे तो वो भी इनकी मदद करने आगे आ सकते है । क्योंकि जदि आपके पास कुछ ऐसा है जिससे लोगों की मदद कर सके तो यह अच्छा काम है ।
अभी हाल ही में एक उधाहरण सामने आया था जब कुछ MBBS के बच्चों ने ऊपर पहाड़ो पर बसे एक गाँव को गोद लेकर उसकी कायापलट ही कर के रख दी , और गाओं की तरह यहाँ भी गांव वालों को भी कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था , इस गांव में सौचालय की सुविधा तक नही थी ऐसे में इन शौच करने जंगलों में जाना पढता था जो इनकी जान के लिये खतरा साबित हो सकता था । साथ ही साथ यहाँ खेती करने वाले लोगों की फसलों को भी जानवर नस्ट कर देते थे जिससे ये लोग पलायन को मजबूर थे , यहाँ न तो सरकार के कामो का कोई पता था न ही उनकी योजनाओं का परंतु इन छात्रों ने मिलकर न केवल खेती को जानवरों से बचाने के लिए सोलर फेंसिंग की व्यवस्था की साथ ही यहाँ प्रत्येक घरों में सौचालय भी बनवाये इसी के साथ साथ इन्होंने कई कार्य किया और आज इस गांव को सुन्दर बना दिया । कहने का तातपर्य यह है कि यदि हम लोग भी थोड़ा अपनी जिम्मेदारियां समझे तो देश अवश्य आगे बढ़ेगा । परन्तु इसके लिए आवश्यक है कि सरकार को भी इस और ध्यान देना चाहिए । केवल बोलने से कहीं का विकास नही होता ,उसके लिए आवश्यक हैं उन कार्ययोजनाओं को धरातल पे भी उतारा जाए । और सरकार राजनीती से ऊपर उठ कर इन गाँव के विकास में आगे आये । इसी के साथ साथ अगर हम भी थोड़ा समय सामाजिक कार्यो के लिए निकाले तो अवश्य इससे किसी का तो भला बोला ही ।
अभी हाल ही में एक उधाहरण सामने आया था जब कुछ MBBS के बच्चों ने ऊपर पहाड़ो पर बसे एक गाँव को गोद लेकर उसकी कायापलट ही कर के रख दी , और गाओं की तरह यहाँ भी गांव वालों को भी कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था , इस गांव में सौचालय की सुविधा तक नही थी ऐसे में इन शौच करने जंगलों में जाना पढता था जो इनकी जान के लिये खतरा साबित हो सकता था । साथ ही साथ यहाँ खेती करने वाले लोगों की फसलों को भी जानवर नस्ट कर देते थे जिससे ये लोग पलायन को मजबूर थे , यहाँ न तो सरकार के कामो का कोई पता था न ही उनकी योजनाओं का परंतु इन छात्रों ने मिलकर न केवल खेती को जानवरों से बचाने के लिए सोलर फेंसिंग की व्यवस्था की साथ ही यहाँ प्रत्येक घरों में सौचालय भी बनवाये इसी के साथ साथ इन्होंने कई कार्य किया और आज इस गांव को सुन्दर बना दिया । कहने का तातपर्य यह है कि यदि हम लोग भी थोड़ा अपनी जिम्मेदारियां समझे तो देश अवश्य आगे बढ़ेगा । परन्तु इसके लिए आवश्यक है कि सरकार को भी इस और ध्यान देना चाहिए । केवल बोलने से कहीं का विकास नही होता ,उसके लिए आवश्यक हैं उन कार्ययोजनाओं को धरातल पे भी उतारा जाए । और सरकार राजनीती से ऊपर उठ कर इन गाँव के विकास में आगे आये । इसी के साथ साथ अगर हम भी थोड़ा समय सामाजिक कार्यो के लिए निकाले तो अवश्य इससे किसी का तो भला बोला ही ।
Comments
Post a Comment