रियो से है गोल्डन उम्मीद ।

इस बार भारत को हॉकी से काफी उम्मीदें है टीम में काफी नए चेहरों के साथ साथ अनुभवी खिलाडियों को भी जगह मिली है ।वहीं महिला हॉकी टीम भी इस बार पुरे जोश के साथ मैदान में उतर रही है निशानेबाजी में अभिनव बिंद्रा से और बैटमिंटन में साइना नेहवाल से भी गोल्ड की उम्मीद है ।
ये तो बात हो गयी रियो की अब बात करते है अक़ीक़त कि मतलब भारत में खेलों की स्थिति की । भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है यहाँ पर खेलों के प्रति लोगों की रूचि की कोई कमी नही है कई सारे बच्चे और नोजवान खेलों को अपना कैरियर बनाने की सोचते है लेकिन आर्थिक मदद और अच्छी ट्रिनिंग न मिलने के कारण ये प्रतिभाएं दब कर रह जाती है । इन्हें सही प्लेटफॉर्म नही मिल पाता जहाँ से इन्हें पहचान मिले ।
ये तो बात हो गयी रियो की अब बात करते है अक़ीक़त कि मतलब भारत में खेलों की स्थिति की । भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है यहाँ पर खेलों के प्रति लोगों की रूचि की कोई कमी नही है कई सारे बच्चे और नोजवान खेलों को अपना कैरियर बनाने की सोचते है लेकिन आर्थिक मदद और अच्छी ट्रिनिंग न मिलने के कारण ये प्रतिभाएं दब कर रह जाती है । इन्हें सही प्लेटफॉर्म नही मिल पाता जहाँ से इन्हें पहचान मिले ।
Comments
Post a Comment