सोशल साइट्स और हम।
सोशल साइट की बात की जाए तो हालांकि इसका इतिहास ज्यादा पुराण नहीं है परंतु इनके आने इस समाज में एक नए दौर का आरंभ अवश्य हुवा है । इस सोशल साइट्स ने दुनिया के मीलों के बंधनों को तोड़ कर पूरे विश्व को कंप्यूटर और फ़ोन में समेट दिया ।यदि सोशल साइट्स के आने से पहले की बात की जाए अपनी बातों और विचारों को ज्यादा लोगो के समक्ष रखना आसान नही था केवल समाचार पत्र या टीवी चेनल ही एक मात्र ऐसे माध्यम थे जिनके माध्यम से आप दुनिया भर की जानकारियां प्राप्त कर पाते थे। और ऐसा भी नही था कि हर कोई इन माद्यमो को प्रयोग अपने विचारों को लोगों तक पहुचाने के लिए कर पाता था । परंतु सोशल साइटस के आविष्कार के बाद इन सभी परेशानियों से निजात मिल चुकी थी ।अब हर कोई अपने विचारों और अपने भावों को हर किसी के सामने आसानी से रख सकता था
चलिये पहले ये जान ले की सोशल नेटवर्किंग साइट्स आखिर है क्या ? सोशल साइट्स कुछ ऐसी एप्लीकेशन होती है जिनके माध्यम से आप एक ही जगह पर रहकर हजारो करोड़ों लोगों तक अपने बातों को पहुंचा सकते है । किसी से भी बात कर सकते है चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में हो । कुछ साइट्स जैसे फेसबुक , ट्विटर ,व्हाट्सअप आदि ने तो लोगों को अत्यधिक प्रभावित किया है । आज कल इनके माध्यम से कई सारे न्यूज़ चेनल्स और अखबार लोगों को तुरंत देश विदेश की खबरे जानकारिया तुंरत मुहिया करते है ।आज लगभग दुनिया की एक बड़ी आबादी अपना ज्यादा से ज्यादा समय इन सोशल साइट्स पर बिताते है । इसीलिए बड़ी बड़ी कंपनियों का प्रभाव भी इन साइट पर साफ़ देखा जा सकता है ये कंपनियां इन साइट्स पर एडवर्टिसमेंट के माध्यम से करोड़ों का कारोबार करते है ।
भले ही इन साइट्स के आने के बाद कई सारे काम आसान हो गए हो या इसने दुनिया को एक नया रूप प्रदान करा हो । परन्तु हमे यह नही भूलना चाहिए की जो चीज हमे फायदा दिलाती है उसके कई नुक्सान भी हो सकते है । और उन्हें नजरअंदाज नही किया जा सकता । सोशल साइट्स के बढ़ते प्रयोग ने इंसान को बस एक कमरे में ही बाँध कर रख दिया है । इन पर अपना समय बिताने वाले लोग बाहर की दुनिया से तो जुड़ जाते ही परन्तु अपने आस पास के लोगों के लिए अनजान बन कर रह जाते है । दिन बार इन पर चिपके रहने से न केवल आपकी आँखों को इससे नुक्सान पहुचता है वहीँ साथ ही यह कई और नई बीमारियों को न्योता देते है । सोशल साइट्स के बढ़ते प्रयोग ने भी साइबर क्राइम को भी अत्यधिक बढ़ावा दिया है । कई असामाजिक तत्व इनका फायदा उठाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है ।आज कल आये रोज साइबर क्राइम की कई घटनाए सुनने में आती है । जिससे समाज का एक बड़ा वर्ग गलत दिशा में अग्रशर हो जाता है । इसलिए यह आवश्यक है कि इन सोशल नेटवर्किंग साइट्स का प्रयोग करते समय विशेस सावधानिया बरती जाए ।
Comments
Post a Comment