गुलदार का बढ़ता आतंक


दिन प्रतिदिन बढ़ते गुलदार के आतंक ने जंगलों से सटे हुवे गाँव में रहने वाले लोगो का जीना  दुर्भर  कर दिया है। आये रोज गुलदार के हमले में अपनी जाम गवाने वाले लोगो की खबरे सुनने को आती है । फिलहाल में ही यमकेश्वर ब्लाक के एक गांव में के 8 साल के बच्चे को गुलदार ने बड़ी ही बेहरमी से मार दिया था । जिसके बाद से ही लोगों में काफी डर है ।ये कोई पहली घटना नही है जब गुलदार के हमले में किसी मासूम की जान गई हो  इससे पहले भी गुलदार ने कई लोगों को अपना निवाला बनाया है । परन्तु इतना सब होने के बाद भी प्रशाशन इस सिलसिले में कोई ठोष् कदम नही उठाती । अब जिसके घर का चिराग बुझ गया हो उसका अंदाजा तो केवल वही व्यक्ति समझ सख्त है जिसके साथ घटना घटि हो।
सौरभ कंडवाल , मास कॉम
ऋषिकेश  

Comments

Popular Posts